सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहुंचा 50000 की दहलीज पर
नई दिल्ली – कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की घोषणा के बाद से भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी बना हुआ है। सोमवार यानि कि आज भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बनाया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। सेंसेक्स ने आज पहले घंटे के कारोबार में 49269 की ऊंचाई को छुआ है जो इंडेक्स का अबतक का सबसे ऊपरी स्तर है।
वहीं निफ्टी की बात करें तो आज पहले घंटे के कारोबार में 14479 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेयर बाजार में आज आईटी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स पर इंफोसिस, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयरों में सबसे ज्याद बढ़त देखी जा रही है, इसके अलावा भारती एयरटेल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में भी अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है।
जापान का निक्केई 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा हुआ है और हांगकांग का हैंगसैंग बाजार भी लगभग एक प्रतिशत मजबूत है। हालांकि चीन, ऑस्ट्रेलिया और ताईवान के शेयर बाजारों में नरमी देखी जा रही है।