IND VS AUS : लंच के बाद खेल शुरू, भारत को जीत के लिए चाहिए 197
सिडनी – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन का खेल जारी है। मेजबान टीम ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 407 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। लंच के बाद एक बार फिर खेल शुरू हो है। टीम इंडिया ने लंच तक 71 ओवर में तीन विकेट खोकर 206 रन बना लिए थे। रिषभ पंत 74* और चेतेश्वर पुजारा 41* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। भारत को जीत के लिए अब 197 रन की जरुरत है।
टीम इंडिया ने सोमवार को अपनी पारी 98/2 के स्कोर से आगे बढ़ाई। कप्तान अजिंक्य रहाणे (4) क्रीज पर जरा भी देर नहीं जम पाए। उन्हें नाथन लियोन ने अपनी फिरकी में उलझाकर मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद पुजारा और पंत की जोड़ी ने मोर्चा संभाला। पंत ने आक्रामक रुख अपनाया और अपना अर्धशतक पूरा किया। पंत और पुजारा ने नाबाद 104 रन की साझेदारी कर ली है।