Ind vs Aus : लाख कोशिश के बावजूद ऑस्ट्रेलिया नहीं कर पायी भारतीय टीम को आउट, मैच ड्रॉ
सिडनी – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन का खेल खत्म हो गया। मेजबान टीम ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 407 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। लेकिन भारतीय टीम ने मैच ड्रॉ करा दिया। टीम इंडिया की ओर से रिषभ पंत ने शानदार 97 रन की दमदार पारी खेली। जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 77 रन बनाये।
India vs Australia, 3rd Test match, ends in a draw. The four-match series is currently tied at 1-1#IndvsAus pic.twitter.com/jUrJiD9Xym
— ANI (@ANI) January 11, 2021
चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की शतकीय साझेदारी टूटने से जीत की उम्मीदें धूमिल पड़ने के बाद हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने क्रीज पर पांव जमाये जिससे भारत सोमवार को यहां तीसरा टेस्ट क्रिकेट मैच ड्रा कराकर आस्ट्रेलिया पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने में सफल रहा। हनुमा ने लगभग चार घंटे क्रीज पर बिताकर अपने नाबाद 23 रन के लिये 161 गेंदें खेली जबकि अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाये। दोनों ने लगभग 42 ओवरों का सामना करके छठे विकेट के लिये 62 रन जोड़े। इससे पहले पुजारा ने 205 गेंदों पर 77 रन बनाये थे जबकि विहारी से पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे गये पंत ने आक्रामक अंदाज दिखाकर 118 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 97 रन बनाये। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 148 रन जोड़े।
भारत ने 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिर में 131 ओवरों में पांच विकेट पर 334 रन बनाये। जब मैच में एक ओवर बचा हुआ था तब दोनों टीमें ड्रा पर सहमत हो गयी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाये थे और दूसरी पारी छह विकेट पर 312 रन बनाकर समाप्त घोषित की। भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाये थे। इस ड्रॉ के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।