कोरोना टीकाकरण पर आज PM मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों संग बैठक
नई दिल्ली – कोरोना टीकाकरण पर आज पीएम मोदी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। दरअसल देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान 16 जनवरी से शुरू होनी है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार युद्ध स्तर तैयारी कर रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑनलाइन सभी राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना टीकाकरण की राज्यों की तैयारियों का जायजा लेने के साथ इस महामारी पर अगली रणनीति के बारे में चर्चा करेंगे। हालांकि ये बैठक शाम में होनी है। बता दें कि रविवार को कई राज्यों ने कहा कि टीकाकरण के प्रथम चरण के लिए उन्होंने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसमें टीकाकरण केंद्रों, स्वास्थ्यकर्मियों का पंजीकरण एवं अन्य प्रंटलाइन कर्मियों की पहचान शामिल है।
कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय भी सक्रिय है। मंत्रालय ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में को-विन सॉफ्टवेयर पर चर्चा की है। बता दें कि भारत औषधि नियामक ने गत गत तीन जनवरी को भारत बॉयोटेक के कोवैक्सिन,ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेके के टीके कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है।