टीम इंडिया को लगा एक और झटका, विहारी भी हुए चोटिल
सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में हनुमा विहारी चोटिल होने के बाद भी खेलते रहे और आर अश्विन के साथ मिलकर इस मैच को ड्रा करवाने में सफल रहे। हनुमा विहारी इस मैच के दौरान ही रन लेने के दौरान चोटिल हो गए थे। हनुमा विहारी को हेमस्ट्रिंग इंजरी हुई। इधर जडेजा दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। लेकिन, वो पैड पहनकर तैयार थे। जरूरत पड़ने पर वह क्रीज पर आ जाते। जडेजा पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। चौथे और आखिरी टेस्ट में इन दोनों के खेलने की संभावना नहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक, विहारी के विकल्प के तौर पर रिद्धिमान साहा को विकेटकीपर के तौर पर और ऋषभ पंत को बल्लेबाज के तौर पर उतारा जा सकता है या मध्यक्रम में मयंक अग्रवाल को जगह दी जा सकती है। वहीं दूसरी तरफ चोटिल रवींद्र जडेजा की बात करें तो शार्दुल ठाकुर को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि गाबा कि पिच पर ठाकुर को ही मौका मिलेगा, क्योंकि वो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।