अब भारत में ही बनेगी दुनिया के सबसे शक्तिशाली हथियार, इजरायल कंपनी करेगी मदद!
नई दिल्ली – भारतीय सेना के लिए अब दुनिया के सबसे शक्तिशाली हथियार देश में ही बनायीं जाएगी। यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। हालांकि ये हथियार इजरायल की मदद से निर्माण की जाएगी। बता दें कि भारत और इजरायल के बीच रक्षा और रणनीतिक संबंध बहुत ही अच्छे है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की कंपनियां भारत में आकर सेनाओं के लिए हथियार बनाना चाहती हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की रक्षा कंपनी भारत में मेक इन इंडिया के तहत हथियार बनाने के लिए इच्छा जाहिर की है। बता दें कि भारत सेनाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए बड़े स्तर पर इजरायल पर ही निर्भर है। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली डिफेंस फर्म स्मार्ट शूटर ने भारतीय नौसेना के लिए भारत में हथियार बनाने की ख्वाहिश जाहिर की है। कंपनी देश में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू करने की तरफ देख रही है। स्मार्ट शूटर ने नई पीढ़ी का फायर कंट्रोल सिस्टम तैयार किया है जो असॉल्ट राइफल्स को स्मार्ट वेपंस में तब्दील कर सकता है।
सेना और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) एंटी-ड्रोन ऑपरेशंस के लिए इसका मूल्यांकन कर रही है। इस सिस्टम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये एक लाइन में ड्रोन समेत कई टारगेट्स को ट्रैक कर उन्हें एक साथ निशाना बना सकता है। स्मैश सिस्टम के तहत एक सैनिक को यह फैसला लेना होता है कि उसका टारगेट क्या है या फिर उसे किस पर गोली चलानी है। इस सिस्टम को किसी भी असॉल्ट राइफल के बिना किसी मोडिफिकेशन के फिक्स किया जाता सकता है। सिस्टम का फोकस, ‘वन शॉट, वन हिट’ या फिर फर्स्ट राउंड हिट होता है।