एलन मस्क की Tesla Motors बेंगलुरु में बनाएगी इलेक्ट्रिक कारें
बेंगलुरु – दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स और दिग्गज बिजनसमैन एलन मस्क की मशहूर कंपनी टेस्ला की अब इंडिया में दस्तक देने वाली है। एलन मस्क की कंपनी ‘टेस्ला’ भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली है। जिसे लेकर इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला इंडिया मोटर्स ऐंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने अधिकारिक तौर पर बेंगलुरु में रजिस्ट्रेशन कराया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क की कंपनी ने टेस्ला ने 1.5 करोड़ रुपये के साथ रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके साथ ही टेस्ला का पहला अधिकारिक दफ्तर बेंगलुरु में होगा। 8 जनवरी को बेंगलुरु में टेस्ला इंडिया मोटर्स ऐंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का रजिस्ट्रेशन किया गया। बता दें कि रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के मुताबिक, कंपनी टेस्ला की तरफ से इंडिया के निदेशक के रूप में वैभव तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम और डेविड जॉन फेंस्टीन को नियुक्त किया गया है।
वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने टेस्ला इंडिया मोटर्स ऐंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के फैसले का स्वागत किया है। दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि टेस्ला जल्दी भी भारत के बेंगलुरु में रिसर्च एंड डेवलपमेंट की यूनिट का शुरू करेगी। इसका मैं स्वागत करता हूं।