मोदी सरकार बेच रही है सस्ता सोना, जानिए कहां और कैसे खरीद सकते है सस्ता सोना
नई दिल्ली – घर की तरह कई लोग सोना भी खरीदने का ख्वाइश रखते है। हालांकि सोने की बढ़ती कीमत से ये ख्वाइश हर किसी का पूरा नहीं हो पता। लेकिन अब आप सस्ते में सोना खरीदना सकते है। दरअसल मोदी सरकार आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका का मौका दे रही है। मोदी सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दसवीं सीरीज खोल दी है।
इसके मुताबिक सरकार लोगों को एक बार फिर से सस्ता सोना खरीदने का मौका द रही है। साल 2021 में यह पहला गोल्ड बॉन्ड है, जहां लोगों को सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है। 11 जनवरी से एक बार फिर स सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की गई है, जो 15 जनवरी तक चलेगी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सब्सक्रिप्शन की आखिरी तरीख 15 जनवरी है। आप इस गोल्ड बॉन्ड की मदद से बजार से कम कीमत पर सस्ता सोना खरीद सकते हैं।
आरबीआई ने इस बार सॉवरन गोल्ड स्कीम के तहत इस बार सोने की कीमत 5104 रुपए प्रति ग्राम तय की है। वहीं अगर आप ऑनलाइन गल्ड खरीदेंगे तो आपको छूट और डिस्काउंट भी मिलेगा। ऑनलाइन गल्ड बॉन्ड खरीदने पर अगर आप डिजिटल पेमेंट करेंगे तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपए की स्पेशल छूट मिलेगी।
क्या आपको पता है क्या है ये सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम?
दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी किया जाता है। साल 2015 में इस गोल्ड स्कीम की शुरुआत इस मकसद के साथ की गई थी कि देश में फिजिकल गोल्ड की डिमांड को कम किया जा सके। सरकार और RBI मिलकर गोल्ड का इश्यू प्राइज बुलियन मार्केट के सबसे हालिया दर के आधार पर तय करती है। आप इसमें न्यूनतम 1 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक सोना खरीद सकते हैं।
कैसे खरीदें सस्ता सोना –
रिजर्व बैंक ने गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन सुविधा निर्धारित की है। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के जरिए ये गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं तो आपको 50 रुपए की छूट भी मिलती है। यानी ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों के लिए इस सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का ऑफर प्राइस 5104 रुपए प्रति ग्राम होगा।
बता दें कि इस गोल्ड बॉन्ड को 8 सालों के लिए खरीद सकते हैं। वहीं 5 सालों के बाद आप इसे बेच सकते हैं। आप कम से कम 1 ग्राम सोना खरीद सकते हैं। वहीं लोगों को अधिकतम 4 किलो तक सोना खरीदने की छूट मिलती है।