विश्व

रूस ने इस साल 200 से ज्‍यादा मिसाइलों के परीक्षण का ऐलान, US की बढ़ी टेंशन!

मॉस्को – अमेरिका से बढ़ते तनाव के बीच रूस ने बड़ा ऐलान किया है। जिसने US की टेंशन बढ़ गयी है। रूस ने कहा है कि वह इस साल 200 से ज्‍यादा मिसाइलों का परीक्षण करेगा। याद हो कि इससे पहले मॉस्को ने अपनी महाविनाशक नई म‍िसाइल Satan 2 के परीक्षण की बात कही थी। करीब 10 हजार किलोमीटर की मारक क्षमता वाली ये मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। इसके एक ही वार में पूरे शहर को तबाह किया जा सकता है।

रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के नेतृत्‍व में इस साल 200 से ज्यादा मिसाइलों का परीक्षण किया जाएगा। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में स्‍ट्रेटजिक मिसाइल फोर्स विभ‍िन्‍न स्‍तरों पर 200 अभ्‍यास करेगी। इसमें मिसाइल रेजिमेंट और मिसाइल डिविजन के रणनीतिक और विशेष अभ्‍यास भी शामिल हैं। अभ्‍यास के दौरान गति‍विध‍ियों की आक्रामकता में बदलाव देखने को मिलेगा। रूस इस समय अपनी RS-28 Sarmat या Satan 2 अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल को फ्लाइट ट्रायल के लिए तैयार कर रहा है।

कहा जाता है कि ये मिसाइल किसी भी एयर डिफेंस सिस्‍टम को तबाह कर सकती है। एक अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक Satan 2 मिसाइल 10 हजार से लेकर 18 हजार किमी तक मार कर सकती है। पिछले साल एंटी-सैटलाइट मिसाइल टेस्ट को लेकर रूस और अमेरिका आमने-सामने आ गए थे। यूएस ने कहा था कि रूस ने एंटी-सैटलाइट मिसाइल टेस्ट किया है जो कि समझौते का खुला उल्लंघन है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page