भारत

जम्मू-कश्मीर में भयानक प्लेन हादसा टला, बर्फ से टकराया विमान

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर बुधवार को बड़ा हादसा होते होते बच गया। यहां इंडिगो एयरलाइंस का विमान एयरपोर्ट पर ही जमी बर्फ के काफी करीब आ गया। इसके चलते एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। इससे विमान में सवार सभी यात्री सकते में आ गए लेकिन पॉयलट की सूझबूझ से एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात ये रही कि हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को श्रीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर 12.30 बजे श्रीनगर से दिल्ली जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या नंबर 6ई-2559 रनवे से उड़ान के लिए तैयार ही थी कि अचानक रनवे पर दौड़ते हुए इंडिगो विमान का दोहिना इंजन रनवे की ओर जमी बर्फ से टकराकर बर्फ के बीच में धंस गया। इस विमान में 233 के करीब यात्री बैठे थे। इस घटना के तुरंत बाद हवाई अड्डे पर मौजूद फायर एवं इमरजेंसी सर्विसेस के फायर टेंडर, हवाई अड्डे की तैनाती में लगी सुरक्षा एजेंसियां और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। सभी यात्रियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए विमान से बाहर निकाला गया। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि विमान का इंजन टैक्सी आउट के समय जमी हुई बर्फ से टकरा गया। पिछले सप्ताह घाटी में भारी बर्फबारी के बाद कुछ दिनों तक हवाई सेवा जारी थी। दो दिनों के बाद रन-वे से बर्फ साफ कर दी गई थी। एयरपोर्ट पर अभी भी बर्फ देखी जा सकती हैं। श्रीनगर में कल 9 साल में सबसे सर्द रात थी। पारा माइनस 7.8 डिग्री तक लुढ़क गया और सुबह हुई तो डल झील का एक बड़ा हिस्सा जम चुका था। इस मौसम में डल झील पहली बार इस हद तक जम गई है. कश्मीर घाटी के दूसरे इलाकों में भी माइनस डिग्री का टॉर्चर जारी है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page