नई दिल्ली – कोरोना वैक्सीन को लेकर देश वासियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कल तीन ट्रकों में तड़के 5 बजे पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से रवाना हो गई है। अब ये वैक्सीन देश के कई राज्यों में पहुंच चूका है। जिसके बाद अब देश में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होने में कुछ दिन का समय बाकी रह गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा सवाल वैक्सीन की कीमत को लेकर उठ रहे हैं।
दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन की कीमत –
भारत – भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में बनी वैक्सीन की कीमत 210 रुपए है। जबकि भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड में बनी कोरोना वैक्सीन की कीमत 295/- रुपए प्रति डोज है। हालांकि 16.5 लाख डोज भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने भारत सरकार को मुफ्त दी है। ऐसा करने की वजह से सरकार का कहना है की इन 55 लाख वैक्सीन की कीमत 206/- रुपए प्रति डोज हो जाती है।
– फाइजर बायोंटेक की वैक्सीन का दाम 19.50 यूएस डॉलर प्रति डोज है, यानी भारत में इसकी दो डोज की कीमत 2800 से ज्यादा होगी।
– स्पूतनिक वी और जॉन एंड जॉनसन की वैक्सीन एक डोज 10 डॉलर की है जोकि 700 रुपए प्रति डोज होगी।
– नोवावैक्स की एक डोज की कीमत 16 डॉलर प्रति डोज है यानी 1114/- रुपए प्रति डोज पर मिलेगी।
– मॉडर्ना की वैक्सीन की कीमत एक डोज की 32-37 यूएस डॉलर है यानी भारत में 2348 से 2715 रुपए प्रति डोज होगी।
– चीन की साइनोफोर्म वैक्सीन की कीमत 77 यूएस डॉलर प्रति डोज है यानी 5650 से अधिक डोज पर उपलब्ध है।
– सिनोवाक बायोटेक की एक डोज 14 डॉलर प्रति डोज है यानी करीब 1027/- रुपए प्रति डोज होगी।