अब सिर्फ 89 रुपए में पाएं अमेज़न प्राइम वीडियो की सुविधा, जानें कैसे?
मुंबई – मौजूदा समय में नेटफ्लिक्स, अमेजन, डिज्नी हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लॅटफॉर्म का जमाना है। कोरोना की वजह से फिल्म भी यही रिलीज की जा रही है। इसके अलावा वेब सीरीज की वजह से तो ओटीटी पहले से ही पॉपुलर है। इस बीच अमेजन प्राइम वीडियो अपने ग्रहकों के लिए एक ऑफर लेकर आई है। जिसके मुताबिक महज 89 रुपए में आप अमेजन प्राइम वीडियो देख सकते है।
भारत में विश्व का पहला मोबाइल ऑनली वीडियो प्लान प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन पेश किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल के साथ मिलकर अमेजन ने ये प्लान पेश किया है। प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन एक सिंगल-यूजर मोबाइल ऑनली प्लान है। इसमें यूजर्स को एसडी क्वालिटी की स्ट्रीमिंग मिलेगी। खास बात ये है कि यदि आप एक एयरटेल यूजर हैं तो 30 दिन तक इसका फ्री ट्रायल ले सकते हैं। एयरटेल यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर से अमेजन पर साइन इन करना होगा।
30 दिन का फ्री ट्रायल पूरा होने पर अगर एयरटेल ग्राहक इसे जारी रखना चाहते हैं तो प्री-पेड रिचार्ज के माध्यम से प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का मजा ले सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 89 रुपये है। इस प्लान के साथ आपको 6 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा आप चाहें तो 28 दिनों की वैधता के साथ 299 रुपये वाला प्लान भी ले सकते हैं इसमें आपको 1.5 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो का एक्सेस भी मिलेगा।