आज से बदल जायेगा कॉलिंग से जुड़ा ये नियम, 0 लगाना होगा जरुरी
नई दिल्ली – कॉलिंग से जुड़ा बड़ा नियम 15 जनवरी यानी आज से बदलने जा रहा है। अब लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए आपको ‘0’ लगाना अनिवार्य होगा। तेज़ी से खत्म हो रही मोबाइल नंबर सीरीज को देखते हुए दूरसंचार निभाग ने कॉलिंग के एक बड़े नियम को बदलने का निर्णय लिया है। DoT ने लैंडलाइन से मोबाइल पर डायल पर कॉल करने के लिए जीरो लगाना अनिवार्य कर दिया है।
बता दें कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने इस तरह के कॉल के लिए 29 मई 2020 को नंबर से पहले ‘शून्य’ (0) लगाने की सिफारिश की थी। इससे टेलिकॉम कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिल पाएगी। यह नियम लागू किया गया है ताकि मोबाइल यूजर्स की संख्या में लगातार वृद्धि और फिक्स्ड-लाइन यूजर्स की संख्या में गिरावट के बीच नंबरिंग रिसोर्स को फ्री किया जा सके। इस नियम के लागू होने के साथ, सरकार को 2,539 मिलियन नंबरिंग सीरीज तैयार होने की उम्मीद है। इसलिए यह नियम यूजर्स को लंबे समय में फायदा पहुंचाएगा, क्योंकि एक समय वे इन नंबरिंग रिसोर्स का इस्तेमाल करेंगे।
हालांकि यह नियम सिर्फ लैंडलाइन से कॉल करने वाले यूजर्स के लिए ही है। अगर आप किसी को मोबाइल फोन से ही कॉल करेंगे तो आपको 0 लगाने की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही लैंडलाइन से लैंडलाइन और मोबाइल से लैंडलाइन पर फोन करने में कोई बदलाव नहीं होगा। इससे भविष्य में अधिक संख्या में नए नंबरों की मांग पूरी की जा सकेगी। यानी करोड़ों नंबर बढ़ाए जा सकेंगे। इस नए बदलाव के लिए यह ध्यान रखा गया है कि यूजर्स को किसी तरह की समस्या ना हो और नए नंबरों के लिए पर्याप्त स्थान बनाया जा सके। हालांकि, ट्राई ने तो 13 अंकों का मोबाइल नंबर रखने की भी बात कही थी।