अफगानिस्तान में हुआ विस्फोट, मची भगदड़
काबुल – अफगानिस्तान से एक ब्लास्ट की खबर सामने आई है। पिछले कुछ समय से यहां संघर्ष को सुलझाने और देश में शांति बहाल करने के लिए अंतर-अफगान शांति वार्ता चल रही है। इस बीच यहां लगातार हिंसा हो रही है। अब अफ़गानिस्तान में एक और कार बम विस्फोट की सूचना। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और सात अन्य घायल हो गए थे।
किसी भी आतंकी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मीडिया रिपोर्ट ने गज़नी के गवर्नर के प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया कि कार बम विस्फोट की सूचना शुक्रवार तड़के गज़नी प्रांत में दी गई। यह विस्फोट काबुल-कंधार राजमार्ग पर हुआ।
आतंकवादी समूह तालिबान अफगान सरकार के ठिकानों पर हमले करना, क्षेत्रीय लाभ हासिल करना और अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों (ANDSF) के ठिकानों को निशाना बनाना जारी रखता है। इससे पहले अफ़ग़ान प्रांत गजनी में सेना के एक अड्डे पर हमला किया गया था। इस हमले में करीब 26 लोगों की मौत हो गयी थी। यह एक आत्मघाती हमला था।