भारत

नीति आयोग ने निकली भर्तियां, सैलरी 3 लाख से भी ज्यादा, जल्दी करें आवदेन

नई दिल्ली – नीति आयोग में भर्ती निकली है। रिपोर्ट के मुताबिक, युवा पेशेवर सलाहकार ग्रेड 1 & 2 और सीनियर सलाहकार के पोस्ट के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 18 पदों के लिए भर्ती होगी। नीति आयोग स्वास्थ्य, उद्योग, इन्फ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी, स्वैच्छिक एक्शन सेल, कृषि तथा प्रबंध शहरीकरण इलाकों में भर्ती करेगा। युवा पेशेवर सलाहकार ग्रेड I, सलाहकार ग्रेड II एवं सीनियर सलाहकार के पद के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 1 वर्ष, 3, 8 और 15 वर्ष का एक्सपीरियंस हो। अनुबंध की अवधि 3 साल है।

पदों का विवरण –
वरिष्ठ सलाहकार 01 पद
सलाहकार ग्रेड 06 पद
सलाहकार ग्रेड 01 पद
युवा पेशेवर 10 पद

तारीख –
आवेदन करने की आखिरी दिनांक – 24 जनवरी 2021

योग्यता –
अभ्यर्थियों मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्रासंगिक अनुशासन में पीजी डिप्लोमा / एमबीबीएस / एलएलबी / सीए / आईसीडब्ल्यूए / बी।ई। / बीटेक / मास्टर डिग्री हो।

आयु –
वरिष्ठ सलाहकार पद के लिए : 62 वर्ष से कम।
सलाहकार ग्रेड II पद के लिए : 50 वर्ष से कम।
सलाहकार ग्रेड I पद के लिए : 45 वर्ष से कम।
युवा पेशेवर पद के लिए : 32 वर्ष से कम।

सैलरी –
वरिष्ठ सलाहकार 265000 – 330000/- प्रतिमाह
सलाहकार ग्रेड I 80000 – 145000/- प्रतिमाह
सलाहकार ग्रेड II 145000 – 265000/- प्रतिमाह
युवा पेशेवर 60000/- प्रतिमाह

जानिए कैसे करें आवेदन –
– ऑफिशियल पोर्टल niti.gov.in पर जाएं।
– NITI >> भर्ती >> वैकेंसी सर्कुलर पर क्लिक करें।
– उचित अधिसूचना ढूंढें एवं क्लिक करें।
– विज्ञापन को अच्छी प्रकार से पढ़ें।
– सर्कुलर पेज पर वापस जाएं, ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें।
– आवेदन फॉर्म को ठीक से भरें।
– सबमिट करें तथा भविष्य में इस्तेमाल के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page