खेल

IND vs AUS : ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन फिर हुआ मोहम्मद सिराज के खिलाफ हुआ खराब भाषा का इस्तेमाल – Video

ब्रिस्बेन –

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन पांच विकेट खोकर 274 रन बना लिए है। भारत की शुरुआत अच्छी रही। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर और हैरिस के रूप में बड़ा झटका दिया है। हालांकि स्मिथ और लाबुशेन क्रीज पर जमकर अच्छी पारी खेली। और बाजी ऑस्ट्रेलिया की तरह मोड़ दी। मार्नस लाबुशेन (108) के दमदार शतक की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ शुक्रवार को चौथे टेस्‍ट के पहले दिन अपना दबदबा कायम रखा। ऑस्‍ट्रेलिया ने स्‍टंप्‍स के समय 87 ओवर में पांच विकेट खोकर 274 रन बनाए। कप्‍तान टिम पेन 38* और कैमरन ग्रीन 28* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया ने पिछले टेस्‍ट की तुलना में अपनी प्‍लेइंग XI में एक बदलाव किया। ओपनर विल पुकोव्‍स्‍की की जगह मार्कस हैरिस को शामिल किया गया है। वहीं चोटिल खिलाड़‍ियों से जूझ रही टीम इंडिया ने कई बदलाव किए और तेज गेंदबाज टी नटराजन व ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को टेस्‍ट डेब्‍यू का मौका दिया। रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह दोनों इस टेस्‍ट में नहीं खेल पा रहे हैं।

इस बीच सिडनी के बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर एक बार फिर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड की वेबसाइट के मुताबिक, यहां खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को दर्शकों ने सिराज के खिलाफ खराब भाषा का इस्तेमाल किया। वेबसाइट के मुताबिक दर्शकों ने सिराज को ‘ग्रब’ कहकर बुलाया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों की नजरें मैदान के अलावा स्टैंड में बैठे दर्शकों पर थी। सिराज ही नहीं इस मैच से टेस्ट पदार्पण कर रहे ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को भी इस तरह की हरकत का सामना करना पड़ा। सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड ने केट नाम के दर्शक के हवाले से लिखा है, “मेरे पीछे बैठे लोग लगातार सुंदर और सिराज को ‘ग्रब’ बुला रहे थे। उन्होंने सिराज से कुछ कहना शुरू किया और यह एससीजी की तरह ही कुछ था। एक समय उनमें से एक आदमी चिल्ला रहा था सिराज हमारी तरफ हाथ हिलाओ, सिराज तुम ‘ग्रब’ हो।”

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page