Jio की 5G की टेस्टिंग की वजह से मर रहे पक्षी ?
नई दिल्ली – कोरोना के साथ-साथ बर्ड फ्लू ने देश में आतंक मचा रखा है। देश दोहरी मार झेल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वायरल जिसमें दावा किया जा रहा है कि रिलायंस जियो द्वारा किए गए 5 जी टेस्ट के कारण पक्षी मर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है कि बर्ड फ्लू फैल रहा है। ट्विटर और फेसबुक कई यूजर्स हिंदी में एक मैसेज शेयर कर रहे हैं।
इस मैसे में लिखा है कि, खबर फैल रही है कि Jio के 5G टेस्टिंग से पक्षी मर रहे हैं और लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है कि, बर्ड फ्लू फैल रहा है। हालांकि एक मीडिया हाउस ने इस पर पड़ताल की। जिसके मुताबिक, भारत सरकार ने अभी तक 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं की है तो ऐसे में 5G टेस्टिंग का सवाल ही नहीं उठता है। इसके अलावा रिलायंस जियो ने भी 5G परीक्षण करने की बात से इनकार किया है।
देश के कई राज्यों में पक्षियों की मौतों के कारण एवियन इन्फ्लूएंजा है। बता दें कि अभी तक केंद्र सरकार ने किसी भी दूरसंचार इकाई को भारत में 5 जी तकनीक का परीक्षण करने की अनुमति नहीं दी है।