कोरोनाभारत

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू

नई दिल्ली –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी है। कोरोना के रोकथाम के लिए शनिवार को इस अभियान को शुरू किया गया। वैक्सीनेशन अभियान के आगाज के दौरान दिल्ली के एम्स में मौजूद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा, “आज मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं। हम पिछले एक साल से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 से लड़ रहे थे। ये वैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में संजीवनी की तरह काम करेगी।

दिल्ली स्थित AIIMS में कोरोना की पहली वैक्सीन एक सैनिटेशन वर्कर मनीष कुमार को दी गई। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे। यहां पर रणदीप गुलेरिया और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने भी टीका लगवाया। भारत में टीकाकरण के लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

पीएमओ कार्यालय ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा, जिसमें समूचे देश को शामिल किया जाएगा और जन भागीदारी के सिद्धांतों पर इसकी शुरुआत के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं। बता दें कि देश में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत सुबह 10.30 बजे अभियान आरंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक साथ पूरे देश में 3006 जगहों पर इस अभियान की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page