अब इन खिलाड़ियों को मिलेगी कप्तान कोहली के बराबर सैलरी!
मुंबई – भारतीय क्रिकेट बोर्ड हर साल अपने खिलाड़ियों को लेकर सालाना अनुबंध लिस्ट जारी करता है। इस लिस्ट में खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार स्थान दिया जाता है। इसके लिए अलग-अलग वर्गों में बनाया गया है। सभी वर्गों की एक तय सैलरी सीमा होती है जिसके मुताबिक ही खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से सैलरी दी जाती है। इस लिस्ट में ग्रेड ए+ को सबसे अच्छा माना जाता है, जिसमें रहने वाले खिलाड़ी को सालाना सात करोड़ रुपये मिलते हैं। इसी तरह ए, बी और सी ग्रुप भी हैं जिनकी अपनी-अपनी सैलरी सीमा है।
ए+ ग्रेड के खिलाड़ी –
ए+ ग्रेड में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। जिन्हें हर साल बीसीसीआई की तरफ से सात करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है।
केएल राहुल ने पिछले एक साल में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम में बल्लेबाजी करने के साथ ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाली है। ऐसे में उन्हें ए ग्रेड से निकालकर ए+ ग्रेड में भेजा जा सकता है।
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। बल्ले, गेंद और फील्डिंग तीनों जगह उन्होंने अहम योगदान दिया है। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया।
अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट सीरीज में शानदार खेल से सभी का दिल जीता है। उन्होंने मेलबर्न में शतकीय पारी के साथ टीम को जीत दिलाने में भी सफलता हासिल की। टेस्ट टीम के उप-कप्तान और प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहाणे को अगर ए+ ग्रेड में शामिल कर लिया जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी।
भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी ने जिस तरह से टीम इंडिया की गेंदबाजी को धार दी है, उससे हर कोई प्रभावित हुआ है। शमी फिलहाल ए ग्रेड में शामिल हैं लेकिन नए कॉन्ट्रेक्ट में उनका प्रोमोशन होने की उम्मीद है।
चोट की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे हार्दिक पांड्या को पिछले कॉन्ट्रेक्ट में बी ग्रेड में रखा गया था। वे तब अधिक मैच नहीं खेल पाए थे जिसकी वजह से उनकी सैलरी कम हो गई थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिस तरह का प्रदर्शन किया और टी-20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे। इसके बाद उनका प्रोमोशन होना लगभग तय है।
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की स्पिन गेंदबाजी का नेतृत्व करने वाले रविचंद्रन अश्विन फिलहाल ग्रेड ए में हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने लंबे अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे में वापसी की और शानदार गेंदबाजी से प्रभावित किया, उसे देखते हुए उनकी भी पदोन्नति होने के आसार हैं।