भारत

दिल्ली में आतंकी घटना की साजिश, अलर्ट पर पुलिस

नई दिल्ली –

गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए किसी आतंकी घटना की आशंका के चलते दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। इसी बीच दिल्ली पुलिस के एसीपी कनॉट प्लेस सिद्धार्थ जैन के मुताबिक हमारे पास इनपुट हैं कि खालिस्तानी संगठनों और अल-कायदा सहित कुछ आतंकवादी संगठन अवांछित गतिविधियों (26 जनवरी को) को अंजाम दे सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए हमने कुछ कदम उठाए हैं जिनमें आतंकवादियों के पोस्टर लगाना शामिल हैं।

टेलिजेंस इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस ने सतर्कता बढ़ी दी है और वांछित आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आतंकवादी राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का फायदा उठाकर गणतंत्र दिवस पर गड़बड़ी कर सकते हैं। बता दें कि हर साल ही दिल्ली में 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे अहम अवसरों पर सुरक्षा के लिए चुनौतियां बढ़ जाती हैं।

आतंकी हर बार बार इन अवसरों पर गड़बड़ी का मंसूबा पालते हैं, लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी की वजह से वह इन्हें अंजाम नहीं दे पाते। लेकिन इस बार पुलिस के लिए चुनौती काफी बढ़ गई है। दिल्ली की सीमाओं पर बड़ी संख्या में किसानों का डेरा है। खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आतंकी आंदोलन और भीड़ का फायदा उठाकर हमले की फिराक में हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page