अर्नब गोस्वामी को पहले से थी बालाकोट हमले की जानकारी, वाट्सअप चैट में खुलासा
मुंबई – टीआरपी स्कैंडल मामले फंसे रिपब्लिक टीवी के प्रमोटर एवं एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के बारे में जांच में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलवामा में आतंकी हमला होने के बाद भारत बदला लेने के लिए बालाकोट में कार्रवाई करने वाला है, इस बारे में अर्नब को पहले से कथित रूप से जानकारी थी।
यही नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी हुई इतनी बड़ी गोपनीय एवं संवेदनशील जानकारी को अर्नब ने बार्क के पूर्व प्रमुख पार्थो दासगुप्ता के साथ साझा भी किया। गोस्वामी और पार्थो दासगुप्ता के बीच वाट्सअप बातचीत के जो चैट सोशल मीडिया में लीक हुए हैं, उनके मुताबिक प्रोपराइटर एवं पत्रकार ने दावा करते हुए संकेत दिया है कि ‘भारत कुछ बड़ा करने जा रहा है और यह कार्रवाई एक सामान्य हमले से बड़ी होगी।’ पार्थो के साथ अर्नब की यह बातचीत 23 फरवरी 2019 की है। इस बातचीत के करीब तीन दिन बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया।
बालाकोट हमले की जानकारी अर्नब के पास होने पर विपक्ष ने सवाल उठाते हुए इस मामले की जांच की मांग की है। विपक्षी पार्टियां का कहना है कि हमले से जुड़ी जानकारी अर्नब तक कैसे पहुंची, इसकी संसदीय समिति से जांच कराई जानी चाहिए। जबकि सेना के पूर्व अधिकारियों ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ की तीखी आलोचना की है।