बरेली – कोरोना वैक्सीन के खिलाफ देश भर में टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है। कोरोना टीका के साइड इपेक्ट कुछ लोगों में देखने को मिला। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दो दिनों में अब तक कुल 2,24,301 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है। इनमें से सिर्फ 447 लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। टीका लगाने के बाद तीन लोगों अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी। प्रतिकूल प्रभाव के अन्य मामलों में बुखार, सिरदर्द, उल्टी जैसी मामूली समस्याएं देखने को मिली।
इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मुरादाबाद जिले में कोरोना का टीका लगवाने के एक दिन बाद एक वार्ड बॉय की मौत होने की खबर है। टीकाकरण के पहले दिन 16 जनवरी को 46 साल के वार्ड बॉय को कोविशील्ड का टीका लगा था जिसके बाद उसने ‘सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत की थी।’ स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। वॉर्ड बॉय महिपाल सिंह जिला अस्पताल में तैनात थे। परिवार का कहना है कि उनकी मौत टीके के साइड इफेक्ट के चलते हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार 12 बजे के करीब वार्ड बॉय महिपाल सिंह को कोविशील्ड का टीका दिया गया। रविवार को दोपहर बाद उसने सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत की। शनिवार को टीका लेने के बाद उसने नाइटशिफ्ट में काम किया था। हमें नहीं लगता कि उसकी मौत वैक्सीन के किसी साइड इफेक्ट से हुई है। फिर भी उसकी मौत किस वजह से हुई इसका पता लगाने के लिए हम जांच कर रहे हैं।
कोरोना टीकाकरण के पहले चरण के पहले दिन मुरादाबाद में करीब 479 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। परिवार वालों का कहना है कि महिपाल कभी भी कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ। स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने के राष्ट्रीय अभियान के तहत उसका टीकाकरण हुआ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वैक्सीनेशन के पहले ही दिन भारत में 2 लाख 7 हजार 229 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जबकि दूसरे दिन सिर्फ 6 राज्यों में टीकाकरण हुआ और रविवार को 17,072 कोरोना वॉरियर्स ने टीका लगाया गया। कुल मिलाकर दो दिनों में भारत कुल 2 लाख 24 हजार 301 लोग वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं।