नई दिल्ली – कोरोना वैक्सीन के खिलाफ देश भर में टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वैक्सीनेशन के पहले ही दिन भारत में 2 लाख 7 हजार 229 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जबकि दूसरे दिन सिर्फ 6 राज्यों में टीकाकरण हुआ और रविवार को 17,072 कोरोना वॉरियर्स ने टीका लगाया गया। कुल मिलाकर दो दिनों में भारत कुल 2 लाख 24 हजार 301 लोग वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं।
कोरोना वैक्सीन से 447 को हुआ साइड इफ़ेक्ट –
कोरोना टीका के साइड इपेक्ट कुछ लोगों में देखने को मिला। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दो दिनों में अब तक कुल 2,24,301 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है। इनमें से सिर्फ 447 लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। टीका लगाने के बाद तीन लोगों अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी। प्रतिकूल प्रभाव के अन्य मामलों में बुखार, सिरदर्द, उल्टी जैसी मामूली समस्याएं देखने को मिली।