खेल

Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 328 रनों का लक्ष्य, रोहित और गिल क्रीज पर

गाबा – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी खेल रही है। इससे पहले, भारत की टीम पहली पारी में 336 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है। सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था, जबकि मेलबर्न में भारत ने और एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली। इसके अलावा वार्नर 48 रन बनाने में कामयाब रहे। सिराज ने 73 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि शार्दुल ने 61 रन देकर चार विकेट लिए। भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर आ चुकी है। ब्रिस्बेन टेस्ट में अभी पूरे एक दिन का खेल बचा है। विकेट अभी भी बल्लेबाजी के माकूल है।

ऐसे में अगर एक दो साझेदारी हुई और मौसम ने करवट नहीं ली तो भारत इतिहास रच सकता है. कप्तान रहाणे ब्रिस्बेन की ऐतिहासिक जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया फतह की ट्रॉफी उठाए दिख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page