मनोरंजन

तांडव विवाद में घिरा अमेजॉन, सामान न खरीदने की अपील, Boycott Amazon

मुंबई – अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जिसे देखते हुए सैफ अली खान के घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। इस सीरीज को लेकर अब बवाल मच गया है। बीजेपी के नेता राम कदम ने भी वेब सीरीज को बॉयकॉट करने की मांग की है। ट्विटर पर #BanTandavNow ट्रेंड कर रहा है।

इधर लखनऊ के हतरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया के कंटेंट प्रमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके तहत सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कष्ण मेहरा व लेखक गौरव सोलंकी का नाम एफआईआर में लिखा गया है। सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने भी अमेजन प्राइम इंडिया से पूरे विवाद को लेकर जवाब तलब किया है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में वेब सीरीज तांडव के निर्माता निर्देशक और कलाकार के खिलाफ लिखित शिकायत की है। अब उन्होंने अमेजॉन को बॉयकॉट करने उसके प्रोडक्ट ना खरीदने की मांग की है। राम कदम ने ट्वीट करके कहा- सभी देशवासियों तथा विश्वभर के हिन्दूभाईयों #Amazon के products खरीदना तुरंत बंद करें। उनका prime video का app delete करे, जब तक वे हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए विवादित #तांडव वेब सीरीज को अपने पोर्टल से नहीं हटाते। अब रण होगा। आस्था का मज़ाक उड़ाने वालों को कठोर दंड मिलेगा।

राम कदम ने यह भी कहा कि हिंदू देवी देवताओं का मजाक अगर फिल्म में उड़ाया जाएगा तो ऐसे लोगों को जूते मारे जाएंग वेब सीरीज पर भी फिल्मों की तरह सेंसरशिप जैसी व्यवस्था की जाए इसके लिए राम कदम प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर मांग करेंगे।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page