नई दिल्ली – भारत में कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो चुकी है। भारत सरकार ने दो वैक्सीनों को आपात स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी दी है। कोविशील्ड वैक्सीन और कोवैक्सीन। इसमें से भारत बायोटेक द्वारा विकसित किया गया टीका कोवैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में जारी है, जिसको ध्यान में रखते हुए अब कंपनी ने वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए फैक्ट शीट जारी की है।
जिसमें भारत बायोटेक ने मेडिकल कंडीशन और सावधानियों का पालन करने को कहा है। भारत बायोटेक ने कहा है कि ऐसे लोग कोवैक्सीन ना लगवाएं जिनकी प्रतिरोधक क्षमता और इम्यूनिटी कमजोर है।
भारत बायोटेक ने जारी किया फैक्ट शीट –
– कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने विस्तार से फैक्ट शीट जारी कर कहा है कि जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, उन्हें कोवैक्सीन न लगवाने की सलाह दी जाती है।
– जिन लोगों को पहले से कोई एलर्जी है या फिर किसी दवाई का सेवन कर रहे हैं तो वो भी कोवैक्सीन न लगवाएं।
– भारत बायोटेक ने ब्लीडिंग डिसऑर्डर वाले लोगों को भी वैक्सीन न लगवाने की सलाह दी है।
– भारत बायोटेक ने कहा है कि जो लोग किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, बुखार या किसी तरह से एलर्जी का हिस्ट्री रहा है तो वो भी कोवैक्सीन न लगावाएं।
– भारत बायोटेक ने भी गर्भवती या बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं को कोवैक्सीन न लगवाने की सलाह दी है।
– कंपनी ने ये भी कहा है कि वैक्सीनेशन ऑफिसर को आपको (वैक्सीन लगवाने वाला) अपनी सभी मेडिकल कंडीशन के बारे में बताना होगा, जिसमें नियमित रूप से दवा या किसी बीमारी के बारे में बताना होगा।