ममता बनर्जी को एक और झटका, अब एक और विधायक बीजेपी में होंगे शामिल
कोलकाता – पश्चिम बंगाल में आने वाले महीने मई-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होनी है। जिससे राजनितिक माहौल अभी से गरम हो गया है। बीजेपी और टीएमसी में इससे लेकर तू-तू मैं-मैं अभी से दिखने लगी है। इसके अलावा ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी चुनाव लड़ने की तैयारी में है। साथ ही अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।
इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है। शांतिपुर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक, भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में नई दिल्ली में कमल थामेंगे। भट्टाचार्य कांग्रेस के टिकट पर 2016 में चुनाव जीते थे और अगले साल ही टीएमसी में शामिल हो गए थे। अब वह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।
बता दें कि ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी पिछले महीने बीजेपी में शामिल हो गए थे। उनके साथ आधा दर्जन से अधिक टीएमसी नेताओं ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया था।