राजस्थान ने स्मिथ को दिखाया बाहर का रास्ता, संजू सैमसन को बनाया कप्तान
नई दिल्ली –
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) के नए सीजन को तैयारियां शुरू हो गई हैं। आज सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को देनी है। इस बीच राजस्थान राॅयल्स ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को इस साल रिलीज कर दिया है और उनकी जगह युवा बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम का नया कप्तान बनाया है।
A new chapter begins now. 🚨
Say hello to your Royals captain. #SkipperSanju | #HallaBol | #IPL2021 | #IPLRetention | @IamSanjuSamson pic.twitter.com/pukyEiyb1B
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 20, 2021
स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स यूएई में खेले गए पिछले आईपीएल में आखिरी स्थान पर रही थी। स्मिथ ने सभी 14 लीग मैच खेले और 311 रन बनाए थे। टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उनकी कप्तानी की काफी आलोचना हुई। टीम के एक सूत्र ने कहा कि स्मिथ का करार अक्टूबर 2020 तक का था जो बढ़ाया नहीं गया। राजस्थान रॉयल्स के सहमालिक मनोज बदाले ने रिटेंशन के बारे में कहा कि सैमसन टीम के नए कप्तान होंगे। साथ ही कुमार संगकारा टीम के नए डायरेक्टर होंगे।
पिछ्ले सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, जिसके बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि टीम मैनेजमेंट कुछ बड़े बदलाव कर सकता है। इससे अब स्टीव स्मिथ की फिर से नीलामी से गुजरना होगा। 26 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पहली बार टीम की कप्तानी करेंगे।