टेक्नोलॉजीबिजनेस

Honda Grazia का Sports Edition भारत में हुआ लॉन्च

मुंबई – होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नए साल के मौके पर अपने आधुनिक अरबन 125 सीसी स्कूटर के नए अवतार Honda Grazia Sports Edition को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे दो कलर में लॉन्च किया है। इनमें पर्ल नाईट स्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसकी गुरूग्राम एक्स-शोरूम कीमत 82,564 रुपये है।

इसके स्पेशल वेरिएंट में दिया गया स्पोर्टी कलर और ग्राफिक्स काफी अग्रेसिव है। इसका ऐजी हैडलैम्प और पोजिशन लैंप स्कूटर के फ्रंट को आकर्षक बनाता है। इसमें नए रेसिंग स्ट्राइप्स और रैड-ब्लैक कलर के रियर सस्पेंशन इसे शानदार लुक देते हैं। इसमें नया लोगो दिया गया है। इसमें पावर के लिए फैन कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 6.07 Kw की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक (V-मैटिक) ट्रांसमिशन से लैस है। इसके फ्रंट में 190 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page