Ind vs Eng : टीम इंडिया का ऐलान, टी. नटराजन और पृथ्वी शॉ बाहर, इशांत, हार्दिक और अक्षर पटेल की एंट्री
नई दिल्ली – ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया का मनोबल काफी ऊंचा हो गया है। भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिया है। इस बीच अब टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके लिए टीम का ऐलान हो गया है।
इस टीम में कई सारे खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। जिसमें मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और उमेश यादव का नाम शामिल है। जबकि टी. नटराजन और पृथ्वी शॉ की छुट्टी हो गयी है। विराट दोबारा कप्तानी में लौट आये है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वरिष्ठ चयन समिति ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की। जिसमें हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और इशांत शर्मा की भी वापसी हुई है।
मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और उमेश यादव टीम से बाहर हैं, इनकी चोट को ध्यान में रखते हुए इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में मौका मिला है। जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को भी पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में चुना गया है। ब्रिसबेन टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज टी. नटराजन को नहीं चुना गया है।
टीम –
टीम सिलेक्टरों ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल को टीम में जगह दी है। विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है।
कब-कब खेले जायेंगे मैच –
इंग्लैंड इन दिनों श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होगा। पहला और दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से शुरू होगा। इसके बाद अहमदाबाद के नए मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से डे-नाइट टेस्ट होगा और 4 मार्च को इसी मैदान पर सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद 12 मार्च से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। अंत में 23 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा।