खेल

केविन पीटरसन ने टीम इंडिया को ट्वीट कर डराया, दिखाया इंग्लैंड का खौफ

नई दिल्ली – भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके अभेद किले ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में हराकर टीम इंडिया इतिहास रच दिया है। ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिया है और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत हो गया है। पुजारा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल की यादगार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट जीतकर लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

टीम इंडिया को हर तरफ से जीत की बधाईयां मिल रही हैं। पूरा देश इस जीत से खुश है। टीम इंडिया आज पूरी दुनिया की फेवरेट टीम बन चुकी है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारतीय टीम को जीत की बधाई के साथ चेतावनी भी दी है। बता दें कि भारत को अब अगला सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ अपने सरजमीं पर खेलेगा।

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज पीटरसन ने हिन्दी में ट्वीट किया है कि ‘ये ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाएं क्योंकि ये सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है। लेकिन, असली टीम इंग्लैंड तो कुछ हफ्तों बाद आ रही है जिसे आपको हराना होगा अपने घर में। सतर्क रहें, दो सप्ताह में बहुत अधिक जश्न मनाने से सावधान रहें।’

https://twitter.com/KP24/status/1351501549013504001

इंग्लैंड इन दिनों श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होगा। पहला और दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से शुरू होगा। इसके बाद अहमदाबाद के नए मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से डे-नाइट टेस्ट होगा और 4 मार्च को इसी मैदान पर सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद 12 मार्च से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। अंत में 23 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा।

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page