भारत

दक्षिण दिनाजपुर में TMC ऑफिस पर हमला, दो कार्यकर्ताओं की मौत, बिगड़ा माहौल

कोलकाता – पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा सामने आई है। चुनाव सामने आते है यहां हिंसा बढ़ रही है। इस बार दक्षिणी दिनाजपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है। टीएमसी कार्यकर्ता पर गोली चलते देख तृणमूल पंचायत समिति के सभापति को हार्ट अटैक आ गया जिसके चलते उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में तृणमूल कांग्रेस के ऑफिस पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है। इस हमले में दो टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है। जिले के एसपी देवर्षि दत्ता ने बताया है कि इस घटना के बाद छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, इस हमले की जांच शुरू कर दी गई है। दक्षिण दिनाजपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता संजीत सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था उस समय टीएमसी पंचायत समिति सभापति कालीपद सरकार भी वहीं मौजूद थे। इस घटना को देखकर सरकार को दिल का दौरा पड़ गया था जिसके चलते उनकी मौत हो गई। फिलहाल घटना के आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

बंगाल में हो रही हिंसाओं को लेकर बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है। बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि ‘टीएमसी में घमासान चल रहा है। ये लोग आपस में लड़कर मर रहे हैं। कल भी आपस में गोली चली। पूरे बंगाल में पार्टी के अंदर हिंसा शुरू हो गई है, इससे समाज पर प्रभाव पड़ रहा है।’ इधर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि जिस तरह से हिंसा की राजनीति बंगाल में हो रही है, उससे बंगाल की बदनामी हो रही है। बंगाल का इतिहास ऐसा कभी नहीं रहा, जैसा काला इतिहास ममता बनर्जी लिख रही हैं।’

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page