अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया पूरा परिसर : रिपोर्ट
वाशिंगटन – अमेरिका में कल शपथ ग्रहण से पहले बड़ी खबर आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में बम की धमकी मिलने के बाद पूरी इमारत को खाली कराया गया है। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र में मौजूद लोगों को वहां से हटाया गया है। आनन-फानन में सुरक्षा में जुटे अफसरों ने सुप्रीम कोर्ट की इमारत में तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, तलाशी में सुरक्षाबलों को अभी तक कुछ नहीं मिला है। साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी अलर्ट कर दिया गया है।
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन का पहला प्रेसिडेंशियल स्पीच भारतीय मूल के स्पीच राइटर विनय रेड्डी ने तैयार किया था। वह ऐसे पहले भारतवंशी हैं, जिन्होंने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के भाषण के लिए स्पीच लिखी है। विनय रेड्डी का परिवार मूलरूप तेलंगाना का रहने वाला है। बता दें कि 6 जनवरी की हिंसा के बाद अमेरिकी राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यूएस कैपिटल में 25 हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया गया था। सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व है। कैपिटल हिल के आसपास रास्तों पर बैरिकेड लगाए गए हैं और हर आने-जाने वाले की जांच पड़ताल की जा रही है।