कर्नाटक : तेज धमाके से घबराए लोग, घरों के शीशे तक टूटे, 8 की मौत
शिवमोगा – कर्नाटक के शिवमोगा जिले में गुरुवार देर रात जोरदार धमाके की खबर सामने आई है। धमाका इतना तेज था की लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। इलाके में कई घरों के शीशे टूट गए, कई लोगों का दावा है कि उन्होंने धरती में कंपन भी महसूस किया। फिलहाल अधिकारी ये पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर ये आवाज किस चीज की थी।
जानकारी के मुताबिक, डाइनामाइट विस्फोट की इस घटना में कुछ लोगों की मौत की बात भी सामने आ रही है। पुलिस ने अब तक 8 लोगों के शव बरामद किए हैं। स्थानीय जिलाधिकारी (डीसी) शिवकुमार ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। हम अलर्ट हैं। उन्होंने कहा कि हम नहीं जानते कि क्या वहां डायनामाइट है। इलाके की घेरेबंदी कर दी गई है। विस्फोट शिवमोगा शहर से 5-6 किलोमीटर दूर हुआ।
जानकारी के मुताबिक, जिले में गुरुवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया। इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए हैं। साथ ही धमाके की वजह से आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए। माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे। पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए।
जोरदार आवाज और डायनामाइट विस्फोट की खबरों को लेकर कर्नाटक सरकार की तरफ से या फिर किसी और एजेंसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।