लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में हो रही तकलीफ
रांची – चारा घोटाला में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज करवा रहे। आरजेडी चीफ लालू की तबियत गुरुवार शाम को बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि, लालू प्रसाद को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। झारखंड के मुख्यमंत्री और स्वाथ्य मंत्री लालू यादव की तबियत को लेकर रिम्स से लगातार संपर्क में हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम 7 बजे अचानक लालू यादव की तबियत बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में अचानक परेशानी होने लगी। आनन फानन में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर आदि जांच की गई, जिसमें सभी नॉर्मल देखा गया। चेस्ट इंफेक्शन के संदेह में चेस्ट की एक्सरे भी की गई। जिसमें इंफेक्शन भी देखने को मिली है। लालू यादव में चेस्ट इंफेक्शन और निमोनिया के लक्षण दिख रहे हैं।
रिम्स के डायरेक्टर कामेश्वर प्रसाद ने कहा, लालू यादव की हालत स्थिर है। फेफड़े में संक्रमण है। यह एक प्रकार का निमोनिया है, उनका इलाज चल रहा है। हमने एम्स के लंग्स डिपार्टमेंट के एचओडी से सलाह ली है। फिलहाल उनके इलाज में डॉक्टर उमेश प्रसाद और वीके झा लगे हुए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए तुरंत जांच के लिए सैंपल दिया गया। एंटीजन किट से तो रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट आनी बाकी है। 3 साल से ज्यादा हो गया लालू जेल में सजा काट रहे है।