लालू के फेफड़ों में जमा पानी, एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली AIIMS, स्थिति चिंताजनक
रांची – चारा घोटाला में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज करवा रहे। आरजेडी चीफ लालू की और ज्यादा तबियत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि, लालू प्रसाद को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। शुक्रवार को लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) पहुंचे।
लालू प्रसाद यादव की हालत चिंताजनक बनी हुई है। लालू के बेटे तेजस्वी के अनुसार लालू यादव के फेफड़ों में पानी जम गया है और उनका चेहरा फूल गया है। लालू यादव की हालत देखते हुए उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया जाएगा। अभी लालू यादव रिम्स से रवाना हो गए हैं। बता दें कि लालू यादव को एयर एंबुलेंस द्वारा आज शाम 6 बजे दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया जाएगा। उनसे देर रात पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, मीसा भारती ने लालू यादव से मुलाकात की।
फ़िलहाल उनके साथ अटेंडेंट डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी मौजूद है। लालू की एम्बुलेंस को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रवाना किया गया।