लाइफस्टाइल

सोमवार को भूलकर भी न करें ये काम, वरना शंकर भगवान हो जायेंगे नाराज


नई दिल्ली –
आज यानि कि सोमवार शंकर भगवान (शिव भगवान) का दिन माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार को सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा इस दिन व्रत रखने से व्रती की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मान्यता है कि महादेव ऐसे भगवान हैं, जो भक्तों से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। सोमवार को कुछ कार्य करने वर्जित होते हैं। उन्हें करने पर जीवन में कष्ट आ सकते हैं। जबकि सोमवार को कुछ कार्य बेहद शुभ माने जाते हैं।

सोमवार के दिन भूलकर भी न करे ये काम –
– सोमवार को भूल से भी उत्तर, पूर्व और आग्नेय दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए।

– सोमवार को दोपहर में सोना अशुभ माना जाता है।

– इस दिन किसी को सफेद वस्त्र या दूध का दान नहीं देना चाहिए।

– सोमवार को मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।

– सोमवार को दिन में सहवास करना अशुभ होता है।

– सोमवार को किसी को अपशब्द नहीं बोलने चाहिए।

सोमवार के दिन जरूर करे ये काम –
– सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।

– सोमवार को व्रत रखने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। अगर आपकी भी कोई मनोकामना है तो सोमवार का सच्चे मन से व्रत जरूर रखें।

– सोमवार को गृह निर्माण के कार्य की शुरुआत कराना शुभ माना जाता है।

– आज के दिन निवेश करना शुभ माना जाता है।

– सोमवार को मस्तिष्क पर भस्म का तिलक लगाना चाहिए। ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है।

– आज की शाम शिव जी की मूर्ति या चित्र के आगे दीपक रखना चाहिए। ऐसा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page