विश्व

देश में सरकार विरोधियों की तरफ से हो सकता है हमला : अमेरिकी सरकार

वाशिंगटन – अमेरिका में हमला होने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल अमेरिका ने राष्ट्रीय आतंकवाद बुलेटिन जारी कर कहा कि मौजूदा समय में आतंकवादी हमले का खतरा विश्व पर मंडरा रहा है। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी मंत्रालय के मुताबिक पूरे देश में खतरे का माहौल व्याप्त है जिसके आगामी हफ्तों में जारी रहने के आसार हैं।

अपने बयान में कहा कि अमेरिका के कार्यवाहक होमलैंड सिक्योरिटी मंत्री ने खुफिया समुदाय एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सलाह के बाद राष्ट्रीय आतंकवाद परामर्श प्रणाली बुलेटिन जारी किया। बुलेटिन में कहा गया है कि पूरे अमेरिका में अभी मौजूदा समय में खतरे का वातावरण बन गया है जिसके आगामी सप्ताहों में भी जारी रहने के आसार हैं। आगे कहा गया कि विभाग के पास किसी खास और विश्वसनीय साजिश को इंगित करने वाली कोई सूचना नहीं है। हालांकि हाल के दिनों में कई हिंसक घटनाएं हुई हैं।

याद हो की 6 जनवरी को अमेरिका के कैपिटल हिल में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने जमकर बवाल किया था। इस घटना में एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोग मारे गए थे। इस हंगामे में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page