नई दिल्ली –
20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद जो बाइडन प्रशासन ने कूटनीतिक स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है। बाइडन प्रशासन ने सत्ता संभालने के साथ ही भारत के साथ अपने रणनीतिक रिश्तों को और आगे बढ़ाने के अपने इरादों के साफ संकेत दिए हैं। अमेरिका के नए रक्षा मंत्री जनरल लायड आस्टिन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फोन कर दोनों देशों के बीच सैन्य और रणनीतिक साझेदारी को नई गति देने के इरादे जाहिर कर दिए हैं।
US Defence Secretary Lloyd J Austin III spoke with Indian Defence Minister Rajnath Singh today. Secretary Austin noted great strides made in the US-India defence relationship, and he pledged to work collaboratively with the Defence Minster to sustain progress: US Dept of Defense https://t.co/x5l0sTgMEU
— ANI (@ANI) January 27, 2021
जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने अपने समकक्षों राजनाथ सिंह और अजीत डोभाल के साथ भारत-प्रशांत क्षेत्र में रक्षा सहयोग और स्थिरता पर चर्चा की। कहा जा रहा है कि जल्दी ही राष्ट्रपति बाइडन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीफोन पर दोनों ही पक्षों की बातचीत आतंकवाद से लड़ाई जैसे अहम क्षेत्रीय और वैश्विक मसलों के अलावा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के मुद्दे पर केंद्रित रही।
बाइडन प्रशासन के सत्ता में आने के बाद भारत और अमेरिका के बीच शीर्ष स्तर की इस पहली बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने नए अमेरिकी रक्षा मंत्री को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। आस्टिन ने बुधवार को राजनाथ सिंह को फोन कर साफ कर दिया कि नए अमेरिकी प्रशासन में भी दोनों देशों के बहुपक्षीय रणनीतिक सहयोग के रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आएगा। रक्षा मंत्रालय ने इस बातचीत को लेकर जारी संक्षिप्त बयान में इसका साफ संकेत भी दिया जिसमें कहा गया है कि राजनाथ और आस्टिन दोनों ने भारत-अमेरिका के बहुआयामी और रणनीतिक सहयोग के रिश्तों को आगे बढ़ाने पर अपनी प्रतिबद्धता जताई।