OMG! इंडोनेशिया में फिर फूटा ज्वालामुखी, बह रही है आग की नदी
जकार्ता – इंडोनेशिया में एक बार फिर ज्वालामुखी फूटा है। ज्वालामुखी से निकले लावे से इलाके में आग की नदी बह रही है। जानकारी के मुताबिक ज्वालामुखी का धुंआ करीब 5 हजार फीट यानि करीब 1500 मीटर तक उठ रहा है, जिसकी वजह से इलाके में पूरा आसमान धुएं से ढंक चुका है। इंडोनेशिया सरकार ने ज्वालामुखी फूटने से पहले ही पांच किलोमीटर इलाके को पूरी तरह से खाली करवा लिया।
बताया जा रहा है कि सरकार ने करीब 2 हजार लोगों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचा दिया है। इंडोनेशिया में क्राकाटोआ ज्वालामुखी अकसर फूटता रहता है। सबसे भयानक ज्वाहै लामुखी 1883 में फूटा था, जिसमें 36 हजार से ज्यादा लोग जलकर भस्म हो गये थे। एसोसिएट प्रेस के मुताबिक इंडोनेशिया के मेरापी पर्वत पर ये ज्वालामुखी फूटा है। ये ज्वालामुखी काफी एक्टिव माना जाता है। और नवंबर में ही प्रशासन ने ज्वालामुखी फूटने का अंदाजा लगा लिया था, जिसके बाद से एहतियातन पूरे इलाके को खाली करवा लिया गया था।
योग्याकर्ता वोल्केनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल हजार्ड मिटिगेशन सेंटर के प्रमुख हनिक हमदिया के मुताबिक, मेरापी पर्वत पर फूटने वाला ये सबसे बड़ा ज्वालामुखी है। इसका लावा किसी नदी की तरह बह रहा है। ज्वालामुखी फूटने का अंदाजा नवंबर में ही लगा लिया गया था, जिसके बाद प्रशासन ने पहले ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया था। मैगलंग और स्लीमैन जिले में रहने वाले करीब 2 हजार लोगों को पहले ही पूरे इलाके से दूर ले जाया जा चुका था।
इंडोनेशिया के मेरापी पर्वत पर अकसर ज्वालामुखी फूटता रहता है। इससे पहले साल 2010 में भीषण ज्वालामुखी फूटा था, जिसमें 347 से ज्यादा लोग लावे में जलकर मर गये थे।