कोरोना काल में भारत बना मसीहा, 150 से अधिक देशों में पहुंचाया मदद
नई दिल्ली –
कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए भारत दुनिया के अन्य देशों की मदद के लिए आगे आया है। भारत ने दूसरे देशों को भी कोरोना की वैक्सीन भेजने का काम शुरू कर दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर बताया है कि भारत ने महामारी के दौरान 150 से अधिक देशों को चिकित्सा आपूर्ति और उपकरण दिए है। इंस्टीट्यूट फॉर नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज, इजराइल के 14वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने के साथ ही पड़ोसियों को भी भारतीय वैक्सीन की आपूर्ति शुरू की गई।
India provided medical supplies to 150 nations during pandemic, says EAM Jaishankar
Read @ANI Story | https://t.co/gq6ZS8C2Oc pic.twitter.com/Ph1Z1YLIZO
— ANI Digital (@ani_digital) January 27, 2021
जबकि आने वाले दिनों में अन्य भागीदार देशों को भी भारतीय वैक्सीन पहुंचाने की उम्मीद है। भारत उत्तरदाताओं के बीच समन्वय का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे गंभीर मुद्दों से निपटने के लिए दुनिया केवल अधिक सामूहिक प्रयास से लाभान्वित हो सकती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महामारी का मुकाबला स्वाभाविक रूप से आने वाले दिनों में वैश्विक एजेंडे पर हावी हो जाएगा। महामारी से प्रेरित परिवर्तनों पर उन्होंने कहा “दुनिया भी कहीं अधिक डिजिटल हो गई है, कोविड-19 महामारी द्वारा तेजी से परिवर्तन हुआ है। डिजिटलीकरण के अवसर अपनी कमजोरियों के साथ आते हैं। ये भी अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय आदान-प्रदान और सहयोग के लिए प्राकृतिक डोमेन हैं।”
भारत में बनी सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटैक की कोवैक्सीन की लाखों डोज विदेशों में भेजी जा चुकी है। इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) टेड्रोस अधनोम ने भारत का शुक्रिया अदा किया है, साथ ही पीएम मोदी की इस पहल की सराहना की है।