अपनी अगली फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी कंगना रनौत
मुंबई – बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं। उनके ट्वीट्स अकसर खुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं एक बार फिर उनका ट्वीट चर्चा में आ गया है। कंगना ने कुछ देर पहले इसी अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल, कंगना बहुत जल्द एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में नजर आने वाली हैं जिसकी पहली झलक उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।
This is a photoshoot about iconic women I did in the beginning of my career, little did I know one day I will get to play the iconic leader on screen. https://t.co/ankkaNevH2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 29, 2021
इस तस्वीर में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अवतार में नजर आ रही हैं। वहीं इसे शेयर करते हुए कंगना ने बताया है कि ‘हम एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसकी स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है। यह फिल्म इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो आज के युवाओं के लिए भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितयों को समझने में मददगार साबित होगी। यह फिल्म एक किताब पर आधारित है जो इमर्जेंसी और ऑपरेशन ब्लू स्टार पर आधारित है।
हालांकि यह कौन सी किताब है इसका उन्होंने कोई जिक्र नहीं किया। कंगना फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी और साईं कबीर इसके कहानीकार और पटकथा लेखक होंगे। वह इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे। कंगना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ‘थलाइवी’ रिलीज के लिए तैयार है। इसके साथ ही कंगना ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ में नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’ के लिए ऐलान किया है।