इस बार मिनी बजट, राष्ट्रपति बोले- गलवान में शहीद हुए जवानों के प्रति कृतज्ञ है देश
नई दिल्ली – संसद के बजट सत्र की शुक्रवार से शुरुआत हो रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि यह बजट सत्र काफी उपयोगी होने वाला है। पीएम ने संसद सदस्यों से जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए चर्चा में भाग लेकर अपना योगदान देने की अपील की। आगामी बजट के बारे में संकेत देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए सरकार ने अलग-अलग पैकेज जारी किए हैं। एक फरवरी को पेश होने वाला बजट इसी दिशा में एक ‘मिनी बजट’ होगा।
The national flag and a holy day like Republic Day were insulted in the past few days. The Constitution that provides us Freedom of Expression, is the same Constitution that teaches us that law & rules have to be followed seriously: President Ram Nath Kovind, in Parliament pic.twitter.com/ixc7vf7ips
— ANI (@ANI) January 29, 2021
राष्ट्रपति ने कहा कि आइए, हम सब मिलकर आगे बढ़ें, सभी देशवासी मिलकर आगे बढ़ें। अपना कर्तव्य निभाएं और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें, आइए, भारत को आत्मनिर्भर बनाएं। पिछले दिनों हुआ तिरंगे और गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन का अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जो संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार देता है, वही संविधान हमें सिखाता है कि कानून और नियम का भी उतनी ही गंभीरता से पालन करना चाहिए।