BREAKING : जैश उल हिंद ने ली इजरायली दूतावास के पास धमाके की जिम्मेदारी
नई दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली में इजराइल दूतावास (Israeli Embassy) के पास कल एक कम तीव्रता के विस्फोट (Blast) हुआ। इस ब्लास्ट के बाद से देश भर के सभी हवाई अड्डों और सरकारी इमारतों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दूतवास के पास हुए धमाके में बरामद एक लिफाफा ने दहशतगर्दों के मंसूबों की ओर इशारा दिया है। इस लिफाफे के अंदर मौजूद पत्र में धमाके को ‘ट्रेलर’ बताया गया है।
इस पत्र में कहा गया है कि इरानी सैन्य कमांडर सुलेमानी और ईरान के न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरजादेह की हत्या का बदला लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद भी शामिल हो सकती है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल इजरायली दूतावास के बाहर IED ब्लास्ट की जिम्मेदारी जैश-उल हिंद नाम के संगठन ने ली है। इस संगठन ने दावा किया है कि उसने ही इजरायली दूतावास के सामने धमाका करवाया है। देश की खुफिया एजेंसियां इस दावे की सत्यता की जांच कर रही है। खुफिया एजेंसियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलिग्राम पर एक चैट पाया है।
Delhi Police increase security checks and put up advisories after a low-intensity explosion occurred near Israel Embassy yesterday. pic.twitter.com/JvqflDnTVL
— ANI (@ANI) January 30, 2021
इस मैसेज में कहा गया है- ‘ सर्वशक्तिमान अल्लाह की कृपा और मदद से, जैश उल हिंद के सैनिक दिल्ली के एक हाई सिक्योरिटी इलाके में घुसपैठ करके IED हमले को अंजाम दे पाए। प्रमुख भारतीय शहरों को निशाना बनाने वाले हमलों की यह एक शुरुआत है। यह भारतीय सरकार द्वारा किए गए अत्याचारों का बदला लेगा।’
दिल्ली में इज़राइल दूतावास के पास हुए मामूली आईईडी विस्फोट के बाद धमाके के लिए इस्तेमाल किये गये विस्फोटकों की दो बार जांच की गई। सूत्रों ने कहा कि जांच में सामने आया कि डिवाइस में में हाई ग्रेड मिलिट्री एक्स्प्लोसिव PETN (pentaerythritol tetranitrate) पाई गई। अधिकारियों का अनुमान है कि कि अल-कायदा जैसे प्रशिक्षित समूहों के पास इस ग्रेड के विस्फोटक उपलब्ध होने की आशंका है।