भारत

Delhi Blast : देश के कई राज्यों में हाई अलर्ट, जांच में अब तक इन बातों का हुआ खुलासा

नई दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली में इजराइल दूतावास (Israeli Embassy) के पास कल एक कम तीव्रता के विस्फोट (Blast) हुआ। इस ब्लास्ट के बाद से देश भर के सभी हवाई अड्डों और सरकारी इमारतों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। शुरुआती जांच में ये साफ जो चुका है कि कम इंटेंसिटी के ब्लास्ट के पीछे मकसद सिर्फ एक मैसेज देना था, कि इससे बड़ा धमाका भी कर सकते हैं। इस ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं, क्योंकि ये ब्लास्ट किसी बड़ी साजिश का ट्रायल हो सकता है।

जांच में अब तक इन बातों का हुआ खुलासा –
– पुलिस को मौके से एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है जिसमें सन 1970 का टाइम आ रहा है। इसमें लाइव फुटेज चल रही है, लेकिन पीछे की फुटेज को रिट्रीव करने में जांच एजेंसी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां ब्लास्ट हुआ वहां गड्ढा हुआ है, वहां से बॉल बारिंग और IED बरामद हुआ है।

– फॉरेंसिक टीम को अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल के निशान मिले हैं, क्योंकि गड्ढा कम हुआ था। RDX का इस्तेमाल होता तो गड्ढा और इम्पैक्ट ज्यादा होता। मौके पर एक पिंक कलर का दुपट्टा मिला है, जोकि आधा जला हुआ है। पुलिस ब्लास्ट के पिंक दुपट्टे का कनेक्शन तलाश रही है। जो लिफाफा मौके से बरामद हुआ है वो एक दम कोरा है, जोकि मौके से कुछ दूर मिला है जिसके फिंगर प्रिंट ट्रेस किए जाएंगे।

गृहमंत्री अमित शाह ने टाला बंगाल दौरा –
गृहमंत्री अमित शाह का शनिवार से शुरू होने जा रहा पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा स्थगित हो गया है। अमित शाह को शुक्रवार की रात पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंचना था और शनिवार तथा रविवार को संगठन के कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली हिंसा और इजरायल दूतावास के पास हुए बम विस्फोट की घटना से उपजे माहौल को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दौरा फिलहाल टाल दिया है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page