नई दिल्ली – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट संसद में पेश कर रही है। पहली बार बजट पेपरलैस है और इसे ‘मेड इन भारत’ निर्मित टैब के जरिए पेश किया जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण पैदा हुआ आर्थिक संकट से निपटने के लिए यह बजट काफी खास है।
केंद्र सरकार ने बजट के बीच बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत पेट्रोल पर 2.50 रुपये लीटर और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगा दिया गया है। लेकिन इस सेस का आम ग्राहकों पर सीधे कोई असर नहीं पड़ेगा। कहा जा रहा है कि ये सेस कंपनियों को देना होगाय हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान तो इसकी जानकारी नहीं दी थी।
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा था, ‘मैं कुछ चीजों पर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डवलपमेंट सेस लगाने का प्रस्ताव रखती हूं।’ इसके साथ ही वित्त मंत्री ने आम लोगों से जुड़े उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी में कमी का प्रस्ताव भी किया है। इसके बारे में सीतारमण ने कहा, हालांकि सेस लगाने के साथ ही हमने ज्यादातर उत्पादों का ग्राहकों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े इसका ध्यान भी रखा है।’