भारत

राजस्थान निकाय चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, बीजेपी को दी पटखनी

जयपुर – राजस्थान निकाय चुनाव में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पटखनी दी है। इस चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस ने सीटों के मुकाबले में बीजेपी को काफी पीछे छोड़ दिया है। 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव की मतगणना हो चुकी है। घोषित परिणामों में कांग्रेस के 1197 वार्ड सदस्यों ने जीत दर्ज की है वहीं भाजपा ने 1140 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में 693 सीटें गई हैं।

बहरहाल, राजस्थान में निकाय चुनाव में कुल 29 लाख मतदाता थे। इनमें से 22 लाख ने वोट डाले थे। इनमें से 7,85,282 वोट कांग्रेस को मिले हैं, जबकि 7,65363 वोट बीजेपी के खाते में गए हैं। 687,219 वोट निर्दलीय उम्मीदवारों को मिला है। मत प्रतिशत के अंतर को देखें तो कांग्रेस आधा फीसदी वोटों से बीजेपी से आगे है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया का कहना है कि पार्टी इस बार पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर आयी है। पुनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन के कांग्रेस की जीत पर बधाई को भी मजाक बताया।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page