नई दिल्ली – देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सत्र 2021-22 के लिए बजट पेश किया। कोविड काल में त्रस्त हो चुकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिहाज से यह बजट बेहद अहम माना जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में यह बताया कि कौन सी चीजें सस्ती हुई हैं तो किन चीजों के लिए ज्यादा दाम चुकाने होंगे। बजट के अनुसार, इस साल मोबाइल और उससे जुड़े उपकरण महंगे होंगे. इसके साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक सामाम भी महंगे होंगे।
क्या क्या सस्ता हुआ?
स्टील से बने सामान
सोना
चांदी
तांबे का सामान
चमड़े से बने सामान
क्या क्या महंगा हुआ?
मोबाइल फोन और मोबाइल फोन के पार्ट, चार्जर
गाड़ियों के पार्ट्स
इलेक्ट्रानिक उपकरण
इम्पोर्टेड कपड़े
सोलर इन्वर्टर, सोलर से उपकरण
कॉटन