बिजनेसविश्व

जेफ बेजोस ने किया अमेजन के सीईओ पद छोड़ने का एलान, अब इन्हें मिलेगी जिम्मेदारी

नई दिल्ली – अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से हटने का एलान कर दिया है। ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में अपना परचम लहराने वाली अमेजन के सीईओ के तौर पर कार्यरत जेफ बेजोस इस साल के आखिरी तक अपना पद छोड़ देंगे। जेफ बेजोस की जगह पर अमेजन वेब सर्विसेज के चीफ एंडी जेसी को इस पद की जिम्मेदारी दी जाएगी।

अमेजन ने मंगलवार को घोषणा की है कि जेफ बेजोस को अब कंपनी का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है। जेफ बेजोस ने कंपनी के CEO पद से उस वक्त हटने का ऐलान किया है जब अमेजन कंपनी ने पिछले साल की आखिरी तिमाही यानि 2020 के आखिरी तीन महीनों में रिकॉर्ड 100 बिलियन डॉलर की कमाई की है। अमेजन के CEO जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने कंपनी के कर्मचारियों के नाम लिखी चिट्ठी में कहा है कि ‘मैं यह घोषणा करते हुए काफी उत्साहित हूं कि मैंने अमेजन के CEO पद को छोड़ने का फैसला किया है। मेरी जगह पर अमेजन के CEO एंडी जेसी होंगे। कंपनी के लिए मेरी अगली भूमिका कार्यकारी अध्यक्ष की होगी। अपनी इस नई भूमिका में मैं अपनी पूरी शक्ति के साथ कंपनी के नए उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करूंगा। एंडी जेसी पर मुझे पूरा भरोसा है कि वह एक बेहतरीन लीडर साबित होंगे’ |

57 साल के जेफ बेजोस ने 1994 में अपने गैराज में अमेज़ॅन की स्थापना की और इसे एक ऐसे वेंचर में विकसित किया जो ऑनलाइन रिटेल पर हावी है, जिसमें स्ट्रीमिंग म्यूजिक और टेलीविजन, किराने का सामान, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बहुत कुछ है। उनके अन्य व्यवसायों में द वाशिंगटन पोस्ट अखबार और निजी स्पेस फर्म ब्लू ओरिजिन शामिल है।

जेफ बेजोस की जगह सीईओ बनने वाले एंडी जेसी ने 1997 में अमेज़ॅन बतौर मार्केटिंग मैनेजर ज्वाइन किया और 2003 में कंपनी के क्लाउड सर्विसेज डिवीजन AWS की स्थापना की। जेफ बेजोस ने कहा कि एंडी को कंपनी में हर कोई जानता है और वह अमेज़ॅन में काफी समय से काम कर रहे हैं, वह बेहतरीन लीडर होंगे, मुझे भरोसा है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page