Aero India Show : आसमान में आत्मनिर्भर भारत की उड़ान, गरज रहे हैं लड़ाकू विमान-हेलिकॉप्टर
नई दिल्ली – आज से एयरो इंडिया शो के 13वें संस्करण का आगाज हो गया है। इसे बेंगलूरू में आयोजन किया गया है। रक्षा क्षेत्र में आज पूरी दुनिया आसमान में आत्मनिर्भर भारत की उड़ान देख रही है। शौर्य के साथ सटीक हमला, पराक्रम के साथ आक्रामकता और रफ्तार के साथ, दुश्मन पर वार। ये सब कुछ एक साथ आसमान में दिख रहा है।
#WATCH | Surya Kiran Aerobatic Team of the Indian Air Force and Sarang helicopter display team conduct aerobatic display at Aero India show in Bengaluru. pic.twitter.com/yRrVLQbtBS
— ANI (@ANI) February 3, 2021
बता दें कि 5 फरवरी तक चलने वाले एशिया के इस सबसे बड़े एयरो-शो में आत्मनिर्भर फॉर्मेशन से शुरूआत हो गयी है। इस फॉर्मेशन में भारत, अपने उन विमानों की नुमाइश कर रहा है, जो स्वदेशी तकनीक से बनकर तैयार हुए हैं। रूस की मदद से भारत में ही तैयार किए जा रहे सुखोई लड़ाकू विमान, भी आसमान में गरजते दिखाई पड़ें।
#WATCH | Airborne Early Warning and Control (AEW&C) System aircraft flying past in Netra formation at Aero India show in Bengaluru. pic.twitter.com/dc50ze20ML
— ANI (@ANI) February 3, 2021
हर दो साल में एक बार आयोजित इस शो में रक्षा क्षेत्र से जुड़ी देश-दुनिया की कई कंपनियां हिस्सा लेती हैं। इस बार भी नया रिकॉर्ड बना है, क्योंकि एयरो शो में देश विदेश की करीब 600 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिसमें 14 देशों की 78 विदेशी कंपनियां शामिल हैं। 203 कंपनियां अपने हथियारों और दूसरे सैन्य-साजो सामान को वर्चुअली प्रदर्शित करेंगी।
#WATCH | Aircraft taking part in the flypast in Atmanirbhar formation at Aero India-2021 in Bengaluru. pic.twitter.com/eusLZOnouL
— ANI (@ANI) February 3, 2021
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि HAL को 83 नए स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) के विकास के ऑर्डर मिले हैं – भारतीय वायु सेना से तेजस MK1A का मूल्य 48000 करोड़ रुपये से अधिक है। यह अब तक का सबसे बड़ा “मेक इन इंडिया” डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट है।
I am very happy that HAL has got orders for development of 83 new indigenous Light Combat Aircraft (LCA) – Tejas MK1A from Indian Air Force valued at more than Rs. 48000 Crores, it is probably the biggest 'Make in India' Defence contract till date: Defence Minister Rajnath Singh
— ANI (@ANI) February 3, 2021